Eye Flu in hindi, आई फ्लू क्या है? यह कैसे फैलता है? आई फ्लू से रोकथाम एवं उपचार, आई फ्लू से कैसे निपटें, आई फ्लू के लक्षण, आई फ्लू होने पर क्या करें क्या ना करें
आई फ्लू क्या है? (Eye Flu in hindi)
मेडिकल लैंग्वेज में इसे कंजेक्टिवाइटिस कहते हैं। यह एक प्रकार का संक्रामक रोग है अर्थात एक संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोगों के संपर्क में आने से फैलती है।
आई फ्लू के कारण आंखें लाल हो जाती है आंखों में सूजन आ जाती है आंखें दर्द करने लगती है इसका मुख्य कारण इंफेक्शन है।
आंखों में होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजेक्टिवाइटिस कहते हैं।
आई फ्लू कब और कहां फैलता है
यह इंफेक्शन बारिश एवं उमस (नमी) वाले स्थानों पर प्रदूषित जल अथवा बाढ़ के पानी के द्वारा फैलता है।
आई फ्लू के लक्षण (Eye Flu Symptoms in hindi)
- आंखों का लाल होना और आंखों को जलन करना।
- आंखों में सूजन आना और चुभन होना।
- आंखों में खुजली होना।
- आंखों में दर्द बने रहना।
- देखने में कठिनाई होना।
- आंखों में पानी आना
- पलके चिपक जाना।
आई फ्लू होने के कारण (Eye Flu Causes in hindi)
- संक्रामक व्यक्ति के संपर्क में आने से
- संक्रामक व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई किसी वस्तुओं का उपयोग करने से
- बाढ़ के पानी अथवा प्रदूषित जल के उपयोग करने से
आई फ्लू से कैसे बचें (How to Avoid Eye Flu )
- बार-बार अपनी आंखों को न छुए
- स्विमिंग पूल में नहाने से बचें
- संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें
- हाथों को समय-समय पर धोते रहें अथवा सैनिटाइज करें
- भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते समय चश्मे का उपयोग करें
- आंखों को तीन से चार बार ठंडे पानी से धोयें
- हो सके तो कांटेक्ट लेंस का उपयोग ना करें
- संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचे एवं से दूरी बनाए रखें
- आंखों को साफ करने के लिए साफ-सुथरे कपड़े का उपयोग करें
आई फ्लू होने पर क्या ना करें (Don’t)
- चिकित्सक के परामर्श के बिना कोई भी दवाई का उपयोग ना करें
- अन्य लोगों से दूरी बनाए रखें
- भीलभाड़ वाले इलाक़े में ना जाए
- आंखों को साफ करते समय तेजी से ना रगडें
- आंखों में मेकअप ना लगाएं
- बारिश में भीगने से बचें
- दूषित हवा से बचें
- आंखों को डायरेक्ट अपने हाथों से ना छुएं
- आई फ्लू से संक्रमित बच्चों को स्कूल ना भेजें
आई फ्लू होने पर घरेलू उपचार (Eye Flu Hone par Ghareloo Upachaar)
शहद से आई फ्लू का उपचार
एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाकर उस पानी से आंखों को दिन में चार पांच बार धोयें
फिटकरी से आई फ्लू का उपचार
फिटकरी के टुकड़े को थोड़े पानी में डाल दें फिर थोड़ी देर बाद उस पानी से फिटकरी को बाहर निकालकर उस पानी से आंखों को धोएं
फिटकरी और नींबू से आई फ्लू का उपचार
दो-तीन बूंद नींबू का रस और थोड़ा सा फिटकरी का बुरादा थोड़े से पानी में मिला दे कुछ देर बाद इस पानी को छान लें फिर इस पानी से आंखों को धोएं
टी बैग से आई फ्लू का उपचार
पीवे को कुछ देर पानी में भिगो दें इसके बाद निकालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें फ्रिज से निकालकर आंखों पर रखें
आलू से आई फ्लू का उपचार
आलू की पतली पतली चिप्स बना ले इन चिप्स को 10 से 15 मिनट तक आंखों की पलकों के ऊपर रखें
हल्दी से आई फ्लू का उपचार
पानी को उबालने फिर इसे गुनगुना होने दे इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें फिर कॉटन के टुकड़ों को भिगोकर आंखों की सफाई करें
तुलसी आई फ्लू का उपचार
तुलसी के 8 से 10 पत्ते तोड़कर एक गिलास पानी में डालकर रात भर रखा रहने दें सुबह इस तुलसी वाले पानी से आंखों को धोयें
गर्म पानी से आई फ्लू का उपचार
पानी को अच्छी तरीके से उबाल लें फिर इसे हल्का कुनकुना होने दें इस पानी से आंखों को अच्छे से धोयें
आंवले से आई फ्लू का उपचार
तीन-चार आंवले के छोटे-छोटे टुकड़े करें फिर से 1 लीटर पानी में डालने फिर इसे छानकर सुबेरे शाम पिए अवश्य ही लाभ होगा
लार से आई फ्लू का इलाज
सुबह उठकर अपने मुंह की लार आंखों पर लगाने से आंखों को आराम मिलेगा
Eye Flu FAQ
आई फ्लू कितने दिन में ठीक होता है?
लगभग 5 से 7 दिन में आई फ्लू ठीक हो सकता है
आई फ्लू कब फैलता है?
आई फ्लू बारिश एवं उमस के मौसम में अधिकतर फैलता है आई फ्लू प्रदूषित जल द्वारा भी फैलता है
आई फ्लू का मेडिकल नाम क्या है?
आई फ्लू का मेडिकल नाम कंजेक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) है इसे पिंक आइस के नाम से भी जाना जाता है। इसे आंख आना भी कहते हैं।
क्या आई फ्लू ठीक हो सकता है?
हां, आई फ्लू ठीक हो जाता है
क्या आई फ्लू खतरनाक है?
आई फ्लू आई फ्लू से उतना खतरा तो नहीं है फिर भी सावधानी बरतना और चिकित्सक का परामर्श लेना आवश्यक है।
क्या आई फ्लू से आंखों को खतरा होता है?
कुछ दिनों के लिए आंखों को नुकसान होता है फिर भी सावधानी बरतना और चिकित्सक का परामर्श लेना आवश्यक है।
आंख आना क्या है?
यह एक प्रकार का आई फ्लू है जिसे कंजेक्टिवाइटिस के नाम से जाना जाता है।
अन्य उपयोगी जानकारी के लिए यह भी पढ़ें :-
- शुद्ध जल किसे कहते हैं?
- पर्यावरण प्रदूषण की समस्या
- प्लास्टिक प्रदूषण क्या है
- Eye Flu से सम्बंधित अन्य जान कारी के लिये इसे भी पढ़ें