भगवान श्री कृष्ण के प्रमुख नाम और उनका अर्थ

1)  कृष्ण

सभी को अपनी ओर आकर्षित करने वाले को कृष्‍ण कहते है

2 ) मुरलीधर

मुरली (बांसुरीी) को धारण करने वाले।

3)  गिरीधर

गिरीधर अर्थात गिरी को धारन करने वाले 

4)  पीताम्बरधारी

पीले वस्त्रों को धारण करने वाले को पिताम्‍बरधारी कहते है ।

5)  मधुसूदन

मधु नामक दैत्य का वध करने के कारण भगवान कृष्‍ण का नाम  मधुसूदन पडा  है।

6)  केशव 

केशी नामक दैत्य को मारने वाले वा सुन्दर केश वाले को केशव कहते ।