गगन यान आदित्य  L-1  सूरज में  क्या खोजेगा !

गगनयान आदित्य L-1 मिशन के 10 प्रमुख उद्देश्य हैं: 

 सूर्य के क्रोमोस्फीयर और कोरोना के तापमान और घनत्व की माप करना.

क्रोमोस्फीयर और कोरोना की गतिशीलता का अध्ययन करना.

क्रोमोस्फीयर और कोरोना में चुंबकीय क्षेत्र की भूमिका का अध्ययन करना.

आंशिक आयनित प्लाज्मा की भौतिकी को समझना.

 कोरोनल मास इजेक्शन की शुरुआत और विकास का अध्ययन करना.

सौर ज्वालाओं की उत्पत्ति और विकास का अध्ययन करना.

सूर्य से निकलने वाले विकिरण और कणों का अध्ययन करना.

सूर्य के वायुमंडल और अंतरिक्ष के मौसम के बीच के संबंध को समझना.

सूर्य के वायुमंडल की परिवर्तन शीलता का अध्ययन करना.

सूर्य के वायुमंडल के अध्ययन के लिए नए अवलोकन तकनीकों का विकास करना.