credit :- Linkdln
जया वर्मा सिन्हा का जन्म 18 सितंबर 1963 को दिल्ली में हुआ था। इनकी उम्र 59 साल है ।
जया वर्मा सिन्हा भारत की प्रथम महिला Railway board की CEO है। इनकी नियुक्ति 1 सितंबर 2023 को हुई हैं। भारतीय इतिहास में सन 1951 से अभी तक केवल पुरुष ही CEO रहे हैं।
जया वर्मा सिन्हा कि प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज हाईस्कूल से हुए, स्नातक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और Ph.D इलिनोइस विश्वविद्यालय से की हैं।
जया वर्मा सिन्हा ने सन् 1988 में रेलवे की ट्रैफिक सर्विस से शुरुआत करी। उसके बाद इन्होंने उत्तर, दक्षिण, पूर्व रेलवे में भी काम किया । इनको रेलवे में सेवा देते हुए 35 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।
जया वर्मा सिन्हा 1 अक्टूबर 2023 को अपने पूर्व रेलवे अधिकारी के पद से रिटायर होगी। और पुनः नही रेल्वे बोर्ड CEO के रूप में नियुक्त कर दिया जायेगा।
जया वर्मा सिंह ने उड़ीसा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस घटना के समय काफी एक्टिव रही और complex signalling systemके बारे में विस्तार से बताया।और PMO मैं इसके संदर्भ में एक पावरफुल प्रेजेंटेशन पेश किया ।
इससे पूर्व यह बांग्लादेश में भारतीय रेलवे के सलाहकार के रूप में 4 वर्ष रह चुकी हैं इन्हीं के कार्यकाल में कोलकाता से ढाका तक मैत्री एक्सप्रेस 14 अप्रैल 2008 में प्रारंभ की गई
credit :- Linkdln