Homeइनफार्मेशनलNATRIP क्या है ? | NATRIP Full Information in Hindi

NATRIP क्या है ? | NATRIP Full Information in Hindi

नमस्कार  पाठकों, NATRIP क्या है? क्या आप इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? यदि हाँ तो इस लेख में आपको NATRIP से संबंधित जानकारी जानने को मिलेगी। इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए।

NATRIP क्या है ? | NATRIP का परिचय  

  • नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आर एंड डी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (एनएटीआरआईपी) पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना है। जिसकी कुल परियोजना लागत ₹ 3727.30 करोड़ है।
  • यह ऑटोमोटिव क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण पहलों में से एक है। यह भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बड़ा प्रोजेक्ट है।
  • यह भारत सरकार, राज्य सरकारों एवं वाहन उद्योग द्वारा निर्मित एक सम्मिलित संस्था है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

NATRIP का पूरा नाम | NATRIP Full Form

इसका पूरा नाम National Automotive Testing and R&D Infrastructure Project  है।

इसे राष्ट्रीय मोटर वाहन परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास अवसंरचना परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।

NATRIP के उद्देश्य

  • भारत को वैश्विक ऑटोमोटिव उत्कृष्टता के भविष्य में ले जाने के लिए अत्याधुनिक अनुसंधान और परीक्षण बुनियादी ढांचे का निर्माण करना।
  • वाहनों से संबंधित है शोध परीक्षण सत्यापन एवं विकास संबंधी परियोजनाएं बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
  • इसके अतिरिक्त जिसका उद्देश्य भारत में आटोमोटिव उद्योग को विकसित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के समकक्ष लाना एवं प्रमुख वैश्विक दक्षताओं का निर्माण करना।
  • उत्‍पाद विकास के लिए प्रतिस्‍पर्धात्‍मक कौशल को बढ़ाना जिससे उत्‍पादन को गहन किया जा सके।

NATRIP के कार्य

  • NATRiP का लक्ष्य देश भर में सात अत्याधुनिक ऑटोमोटिव परीक्षण Testing और अनुसंधान एवं विकास केंद्र Research & Development Center स्थापित करना है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी में भारत की अद्वितीय क्षमताओं को ऑटोमोटिव क्षेत्र के साथ जोड़ना ।
  • भारत को वैश्विक ऑटोमोटिव मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने के लिए विश्व के साथ भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के निर्बाध एकीकरण को सुगम बनाना ।
  • इस परियोजना का उद्देश्य भारत में मोटर वाहन क्षेत्र में प्रमुख वैश्विक दक्षताओं का निर्माण करना और दुनिया के साथ भारतीय मोटर वाहन उद्योग के निर्बाध एकीकरण की सुविधा प्रदान करना है।
  • वैश्विक ऑटोमोटिव मानचित्र पर देश को प्रमुखता से स्थान देना है।

NATRIP के लक्ष्य

  • NATRiP का लक्ष्य एक परीक्षण, सत्यापन और अनुसंधान एवं विकास अवसंरचना बनाना है, जिसने 2011 तक पूरे भारत में सात स्थानों पर सात ऑटो परीक्षण सुविधाओं की स्थापना के लिए 1,718 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी।
  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 27 जुलाई 2016 को आयोजित अपनी बैठक में संशोधित समय सीमा और लागत अनुमान में वृद्धि को मंजूरी दी है।
  • परियोजना की अब संशोधित लागत अनुमान रु. जून 2019 में परियोजना पूर्ण होने की तिथि के साथ ₹ 3727.30 करोड़ है।

NATRIP के अंतर्गत आने वाले टेस्टिंग सेन्टर

इस प्रोजेक्ट (NATRiP) के अंतर्गत सात ऑटोमोटिव परीक्षण केंद्रों की स्थापना की गई है।

Sr  No . Name of Testing Center  Location 
GARC Chennai
iCAT  Manesar
NATRAX Indore
NCVRS Raebareli
NIAIMT Silchar
VRDE Ahmednagar
ARAI Pune

GARC – Chennai

ग्लोबल ऑटोमोटिव रिसर्च सेंटर (जीएआरसी) चेन्नई में स्थित है। ऑटोमोबाइल की पूरी श्रृंखला के प्रदर्शन परीक्षण के संचालन के लिए केंद्र में प्रमाणन व परीक्षण की सुविधाएं हैं। इस केंद्र में पैसिव सेफ्टी, ईएमसी और ऑटोमोटिव इंफोट्रॉनिक्स के लिए उत्कृष्ट केंद्र है।

iCAT –Manesar

भारत के उत्तरी ऑटोमोटिव हब में स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी), मानेसर, भारत सरकार के तत्वावधान में एक अग्रणी विश्व स्तरीय ऑटोमोटिव परीक्षण, प्रमाणन और आर एंड डी सेवा प्रदाता है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (iCAT) मानेसर, उत्तर भारत में प्रमुख होमोलोगेशन टेस्टिंग एजेंसी और R&D सेंटर है।

NATRAX –Indore

 नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स (NATRAX-इंदौर) सभी प्रकार के वाहनों के व्यापक परीक्षण और मूल्यांकन के लिए 4,140 एकड़ भूमि पर एक विश्व स्तरीय ऑटोमोटिव ग्राउंड सेटअप है। यह स्थल NH-3 और N-59 के बीच स्थित है और सड़क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। सुविधा का मूल 13.6 किमी का अंडाकार 4-लेन हाई स्पीड ट्रैक है। इस केन्द्र पर ऑटोमोटिव प्रदर्शन से संबंधित अधिकतम गति, त्वरण, ब्रेक, दक्षता, शोर, कंपन, हैंडलिंग, स्थिरता आदि के मूल्यांकन की सुविधा है।

NIAIMT – Silchar

 नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ऑटोमोटिव इंस्पेक्शन मेंटेनेंस एंड ट्रेनिंग (एनआईएआईएमटी) -सिलचर , भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय (एमओएचआई एंड पीई) के तहत एनएटीआरआईपी (नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग आर एंड डी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट) द्वारा स्थापित केंद्र है। ये केंद्र देश के उत्तर पूर्व भाग में सिलचर के पास असम के चचर जिले में स्थित है।

यह केंद्र (NIAIMT) दो परिसरों में विभाजित है।

1.ढोलसेहेयर परिसर 65 एकड़ भूमि में फैला हुआ है जो विशेष पहाड़ी ड्राइविंग प्रशिक्षण ट्रैक की मेजबानी करता है और

2.जाफिरबॉन्ड परिसर 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है जो  ऑटोमोटिव रखरखाव और प्रशिक्षण का कार्य करता है।

एनआईएआईएमटी (NIAIMT) में निम्नलिखित तीन प्रमुख सुविधाएं हैं –

  1. निरीक्षण और रखरखाव स्टेशन (आईएमएस)
  2. ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान (डीटीआई)
  3. यांत्रिकी प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई)

देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधा और ऑटोमोबाइल निरीक्षण और रखरखाव की सुविधा प्रदान करना।

VRDE – Ahmednagar

  वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान Vehicles Research and Development Establishment (VRDE) DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) से संबंधित एक प्रमुख प्रयोगशाला है और देश के अधिकृत होमोलोगेशन केंद्रों में से एक है। VRDE में अत्याधुनिक इलेक्ट्रो मैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (EMC) लैब और मल्टी-फ्रिक्शन ब्रेकिंग टेस्ट ट्रैक (ABS टेस्टिंग) स्थापित किया गया है।

ARAI – Pune

एआरएआई-पुणे देश की प्रमुख परीक्षण सुविधाओं में से एक है जो वर्तमान में भारत की 90% से अधिक होमोलोगेशन गतिविधियों को अंजाम देता है।

ARAI – Pune के बारे में विस्तार से पढ़ें 

NCVRS – Raebareli

National Center For Vehicle Research & Safety (NCVRS) Rae-Bareli राष्ट्रीय वाहन अनुसंधान एवं सुरक्षा केंद्र–रायबरेली। यहाँ पर वाहनों के लिए क्षमता विकसित करना, विशेष वाहन चालक प्रशिक्षण और राष्ट्रीय दुर्घटना डेटा विश्लेषण केंद्र स्थापित किया गया है।

हमनें क्या सीखा

National Automotive Testing and R&D Infrastructure Project नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आर एंड डी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (एनएटीआरआईपी) पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना है। जिसका उद्देश्य भारत में आटोमोटिव उद्योग को विकसित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के समकक्ष लाना है। इसका कार्य अत्याधुनिक ऑटोमोटिव परीक्षण Testing और अनुसंधान एवं विकास केंद्र Research & Development Center स्थापित करना है।

NATRIP से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसकी बेवसाइट पर जा सकते हैं।


अन्य उपयोगी जानकारी के लिए यह भी पढ़ें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments